विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2011

विपक्ष ने सरकार को संसद में घेरने के लिए कसी कमर

New Delhi: विपक्ष मंगलवार को संसद में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। एनडीए ने लोकसभा और राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव देकर भ्रष्टाचार पर तुरंत चर्चा की मांग करने का फैसला किया है। साथ ही एनडीए ने अपनी रणनीति को लेकर सुबह भी बैठक करने का फैसला किया है। एनडीए का मानना है कि अगर सरकार अन्ना को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है तो विपक्ष को नई रणनीति बनाने की जरूरत पड़ेगी वहीं दूसरी ओर लेफ्ट फ्रंट से जुड़ी सभी नौ पार्टियां भ्रष्टाचार के खिलाफ और नए लोकपाल बिल की मांग को लेकर संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के सामने आज धरना देंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीए, लोकसभा, भ्रष्टाचार