
पटना:
आगामी सितंबर-अक्टूबर महीने में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू नीत गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और नीतीश के एनडीए पर उसके मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा को लेकर लगातार दबाव बनाए जाने के बारे में एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को उन्हें अपने काम से मतलब रखने का सुझाव दिया। पासवान ने कहा कि एनडीए इसको लेकर उचित समय पर निर्णय ले लेगा।
पासवान ने रविवार को पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की तरह एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद देखने को नहीं मिला है। हम मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर समय आने पर निर्णय ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व में नीतीश के नेतृत्व को लालू भी स्वीकार नहीं कर रहे थे, पर बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने उन्हें स्वीकारा।
पासवान ने लालू पर नीतीश की अधिनस्थता स्वीकार कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थिति में जेडीयू के वरिष्ठ नेता जो कुछ कहते हैं उसे लालू से अधिक प्रमाणिक माना जाता है।
अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के तीन चौथाई से जीतने का दावा करते हुए पासवान ने कहा कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के नेताओं को ‘योगासन’ करने पर विवश होना पड़ेगा।
पासवान ने रविवार को पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की तरह एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद देखने को नहीं मिला है। हम मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर समय आने पर निर्णय ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व में नीतीश के नेतृत्व को लालू भी स्वीकार नहीं कर रहे थे, पर बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने उन्हें स्वीकारा।
पासवान ने लालू पर नीतीश की अधिनस्थता स्वीकार कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थिति में जेडीयू के वरिष्ठ नेता जो कुछ कहते हैं उसे लालू से अधिक प्रमाणिक माना जाता है।
अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के तीन चौथाई से जीतने का दावा करते हुए पासवान ने कहा कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के नेताओं को ‘योगासन’ करने पर विवश होना पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव, जेडीयू, नीतीश कुमार, आरजेडी, लालू प्रसाद, एनडीए, रामविलास पासवान, NDA, Election, Nitish Kumar, Lalu Prasad