नई दिल्ली:
देशभर में चले स्वच्छता अभियान में करीब छह लाख एनसीसी कैड्टस ने हिस्सा लिया. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की ओर से चलाये गए स्वच्छता पखवाड़ा में एनसीसी कैड्टस ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में बढ़चढ़कर भाग लिया.
इस अभियान में एनसीसी के सभी राज्यों में फैले 17 मुख्यालयों के अलावा 10 हजार से ज्यादा संस्थानों ने भी हिस्सा लिया. अकेले दिल्ली में 16 कॉलेजों और 31 स्कूलों के चार हजार से ज्यादा कैड्टस ने अलग अलग जगहों पर क्लीन दिल्ली अभियान में हिस्सा लिया.
इन कैडट्स ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर अभियान और सार्वजिनक जगहों पर साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इन जगहों पर बच्चों ने प्लास्टिक के थैले और नेताओं के पोस्टर इकट्ठा किए. सफाई अभियान के तहत ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को भी साफ किया गया.
कैडट्स ने सफाई को लेकर कसम भी खाई है कि हर हफ्ते में कम से कम वो दो घंटे सफाई के लिये देंगे. एनसीसी के देशभर में 13 लाख से ज्यादा कैडट्स हैं. इसका उद्धेश्य है जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व तैयार करना और राष्ट्र सेवा के लिये हमेशा तैयार रहना.
इस अभियान में एनसीसी के सभी राज्यों में फैले 17 मुख्यालयों के अलावा 10 हजार से ज्यादा संस्थानों ने भी हिस्सा लिया. अकेले दिल्ली में 16 कॉलेजों और 31 स्कूलों के चार हजार से ज्यादा कैड्टस ने अलग अलग जगहों पर क्लीन दिल्ली अभियान में हिस्सा लिया.
इन कैडट्स ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर अभियान और सार्वजिनक जगहों पर साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इन जगहों पर बच्चों ने प्लास्टिक के थैले और नेताओं के पोस्टर इकट्ठा किए. सफाई अभियान के तहत ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को भी साफ किया गया.
कैडट्स ने सफाई को लेकर कसम भी खाई है कि हर हफ्ते में कम से कम वो दो घंटे सफाई के लिये देंगे. एनसीसी के देशभर में 13 लाख से ज्यादा कैडट्स हैं. इसका उद्धेश्य है जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व तैयार करना और राष्ट्र सेवा के लिये हमेशा तैयार रहना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वच्छता अभियान, एनसीसी कैडेट्स, स्वच्छता मंत्रालय, Sanitation Drive, NCC Cadets, Ministry Of Drinking Water And Sanitation