सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अब कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी की कार्रवाई और तेज कर दी है। यह कार्रवाई तब तेज हो गई जब दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने घरेलू हिंसा के मामले में सोमवार को उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी और उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया।
पिछले हफ्ते ही दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद 2 बार भारती को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए लेकिन भारती पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इस मामले में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि भारती के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, और पुलिस कोशिश में है कि वे हर हालात में जांच में शामिल हों।(सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका और उनकी मां)
इस मामले सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने 10 जुलाई को शिकायत दी थी। लिपिका मित्रा का कहना है कि भारती को कानून से छिपकर नहीं भागना चाहिए। अगर वे सही हैं तो सामने आएं और अपने बचाव में जो भी सबूत हैं, सामने रखें। इससे पहले आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर, विधायक सुरेंद्र सिंह कमांडो और विधायक मनोज कुमार अलग -अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना था कि सोमनाथ भारती पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो उन पर कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी। सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराने वाली उनकी पत्नी पुलिस कमिश्नर से मिली थीं और उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
भारती की पत्नी लिपिका मित्रा का कहना है कि वे पांच साल से सोमनाथ भारती के जुल्मों को सह रही थीं। अब वे चाहती हैं कि उन पर कड़ी कार्रवाई हो।
इसी साल 10 जुलाई को लिपिका ने सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली पुलिस के महिला अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों के बीच समझौते की कोशिश भी की गई, लेकिन बात नहीं बनी।
पिछले हफ्ते ही दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद 2 बार भारती को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए लेकिन भारती पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इस मामले में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि भारती के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, और पुलिस कोशिश में है कि वे हर हालात में जांच में शामिल हों।(सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका और उनकी मां)
इस मामले सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने 10 जुलाई को शिकायत दी थी। लिपिका मित्रा का कहना है कि भारती को कानून से छिपकर नहीं भागना चाहिए। अगर वे सही हैं तो सामने आएं और अपने बचाव में जो भी सबूत हैं, सामने रखें। इससे पहले आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर, विधायक सुरेंद्र सिंह कमांडो और विधायक मनोज कुमार अलग -अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना था कि सोमनाथ भारती पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो उन पर कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी। सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराने वाली उनकी पत्नी पुलिस कमिश्नर से मिली थीं और उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
भारती की पत्नी लिपिका मित्रा का कहना है कि वे पांच साल से सोमनाथ भारती के जुल्मों को सह रही थीं। अब वे चाहती हैं कि उन पर कड़ी कार्रवाई हो।
इसी साल 10 जुलाई को लिपिका ने सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली पुलिस के महिला अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों के बीच समझौते की कोशिश भी की गई, लेकिन बात नहीं बनी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमनाथ भारती, दिल्ली सरकार, घरेलू हिंसा, लिपिका मित्रा, Somnath Bharti, Delhi Government, Domestic Violence, Lipika Mitra