रांची:
आज झारखंड में लातेहार के बरकाकाना के पास नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया, जिसकी वजह से वहां से गुजर रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। नक्सलियों ने मालगाड़ी की एक बोगी में आग भी लगा दी।
इस बोगी में कोयला लदा हुआ था। घटना देर रात क़रीब दो बजे की है। घटना की वजह से रांची−पटना−दिल्ली रूट बाधित है।
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली नारेबाजी करते हुए जंगलों की तरफ भाग गए। फिलहाल रेल प्रशासन पटरी की मरम्मत में जुटा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया, झारखंड में नक्सली, लातेहर में नक्सली, Naxals In Latehar, Naxals In Jharkhand, Naxals Blasts Railway Track