विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

नक्सली मुठभेड़ : सिमडेगा में मुठभेड़, थाना प्रभारी समेत दो शहीद

नक्सली मुठभेड़ : सिमडेगा में मुठभेड़, थाना प्रभारी समेत दो शहीद
झारखंड के सिमडेगा में नक्सली हमला.
नई दिल्ली: झारखंड के सिमडेगा जिले के नक्सल प्रभावित महाबुआंग थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बानो थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. यह मुठभेड़ शनिवार की आधी रात के आसपास हुई. शहीद थाना प्रभारी का नाम विद्यापति सिंह है, जबकि जवान का नाम तरुण बुराली है. शहीद थाना प्रभारी मूल रूप से डालटनगंज के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर महाबुआंग में प्रशासन ने जनता दरबार का आयोजन किया था. यहां 11 अप्रैल को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा का कार्यक्रम होने वाला है. जनता दरबार और मुख्य सचिव के कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उस इलाके में गए थे.

वहां से लौटते समय पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पुलिस दल की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, लेकिन नक्सली अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस दल में शामिल जिला बल के जवान तरुण बुराली की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि थाना प्रभारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

थाना प्रभारी को आनन-फानन में जिला मुख्यालय स्थित बीरू अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. चिकित्सकों के अनुसार थाना प्रभारी की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई. कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, लेकिन वे सभी खतरे से बाहर हैं. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी बीरू अस्पताल पहुंच गए. एसपी ने थाना प्रभारी और एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों को कांबिंग आपरेशन के लिए भेजा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com