विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2011

जमुई में संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने चंद्रमांडी थाना अंतर्गत भलुआ गांव में छापेमारी कर संदिग्ध नक्सली पौलुस हेंब्रम को मंगलवार रात गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार भलुआ गांव में छापेमारी कर एक घर से हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया। लखीसराय जिले के कजरा में चार पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में हेंब्रम पर नक्सलियों का साथ देने का आरोप है। उन्होंने बताया कि हेंब्रम ने बीते वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव में चकाई क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बीते वर्ष लखीसराय जिले के कजरा में चार पुलिसकर्मियों की नक्सलियों की हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमुई, संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार