विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

नवाज शरीफ के भाषण पर पाकिस्तानी सैन्य आकाओं की छाप : कांग्रेस

नवाज शरीफ के भाषण पर पाकिस्तानी सैन्य आकाओं की छाप : कांग्रेस
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ
नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए नवाज शरीफ की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि उनके भाषण में पाक सेना के कट्टरपंथियों की छाप है, क्योंकि इस्लामाबाद में उनकी सरकार 'घेराबंदी' में है।

कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर द्विपक्षीय मुद्दों को उठाना अनुपयुक्त है और साथ ही जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि नवाज शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाना निंदनीय है। एक प्रधानमंत्री के लिए यह अनुपयुक्त है कि अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल ऐसे मुद्दे उठाने के लिए करे, जो वास्तव में सिर्फ पाकिस्तान और भारत से जुड़ा है।

पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं, जिस पर कोई समझौता हो। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जम्मू-कश्मीर के लोग मतदान के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर स्वतंत्र रूप से अपनी राय जाहिर करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, जम्मू-कश्मीर मुद्दा, नवाज शरीफ, संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, आनंद शर्मा, Kashmir Issue, Jammu-Kashmir Issue, Nawaz Sharif, United Nations, Pakistan, Narendra Modi, Congress, Anand Sharma