विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2022

भगवंत मान को 'केजरीवाल की कठपुतली' बताने के बाद पलटे नवजोत सिद्धू, तारीफ में बोली बड़ी बात

कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार को अरविंद केजरीवाल की कठपुतली बताया था. लेकिन हाल ही में सिद्धू पंजाब के नए सीएम भगवंत मान की तारीफ करते हुए नजर आए.

भगवंत मान को 'केजरीवाल की कठपुतली' बताने के बाद पलटे नवजोत सिद्धू, तारीफ में बोली बड़ी बात
सिद्धू ने की भगंवत मान की तारीफ
चंडीगढ़:

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पंजाब के नए सीएम भगवंत मान की तारीफ करते नजर आए. भगवंत मान की प्रशंसा करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह पार्टी लाइनों से ऊपर उठेंगे और राज्य में माफियाओं से निपटने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री का समर्थन करेंगे. आप के पूर्व नेताओं कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना करने के एक दिन बाद सिद्धू की यह तारीफ सामने आई है. 

सिद्धू एक वीडियो में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ में कहते हैं कि "मैं उसे यानी पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को अपना छोटा भाई मानता हूं. वह एक ईमानदार आदमी है. मैंने उस पर कभी उंगली नहीं उठाई. अगर वह इसके (माफिया) के खिलाफ लड़ता है, तो मेरा समर्थन उसके साथ है; मैं पार्टी लाइनों से ऊपर उठूंगा क्योंकि यह लड़ाई है पंजाब के अस्तित्व की है."

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने एक कार्टून पोस्ट किया था. इस कार्टून में अरविंद केजरीवाल स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं और स्कूटर पर लिखा है, पंजाब सरकार. स्कूटर के आगे भगवंत मान को बच्चे की तरह खड़ा किया है. इस कार्टून में सिद्धू ने पोस्ट लिखी कि सरकार ऐसे काम कर रही है. अपने इस सिद्धू ने ट्वीट के जरिए कुमार विश्वास पर और अलका लांबा के खिलाफ की गई पंजाब सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा, 'पंजाब सरकार अरविंद केजरीवाल की कठपुतली की तरह काम कर रही है. कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई यही दिखा रही है, अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए यह किया जा रहा है. कांग्रेस अलका के साथ मजबूती से खड़ी है...पंजाब पुलिस के राजनीतिकरण के विरोध में उनके साथ थाने जाएंगी.'

ये भी पढ़ें: सुंजवां एनकाउंटर : भारी नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे आतंकवादी, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से टला हमला

पंजाब में आप की प्रचंड जीत के फौरन बाद मान ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह राज्य में खनन और नशीले पदार्थों जैसे क्षेत्रों में सक्रिय माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस को मिली हार के बाद इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने टिप्पणी करते हुए पंजाब के लोगों को "बदलाव" के लिए मतदान करने के लिए बधाई दी थी. उन्होंने यह भी कहा था कि मान ने "उम्मीदों के पहाड़ के साथ पंजाब में एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की" और उन्हें शुभकामनाएं.

VIDEO: नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार का इस्‍तीफा, एक मई से सुमन बेरी संभालेंगे पदभार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com