विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

नवजोत सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दिया

नवजोत सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दिया
पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब से भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कुछ दिन पहले उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने नवजोत कौर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी छोड़ने और ‘आवाज-ए-पंजाब’ नाम का एक मोर्चा बना लेने के बाद उनकी पत्नी का इस्तीफा तय माना जा रहा था. इससे पहले, दिन में नवजोत कौर ने अपना एक पंक्ति का इस्तीफा पंजाब भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष को भेजा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, नवजोत कौर सिद्धू, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Navjot Singh Sidhu, Navjot Kaur Sidhu, BJP, Aam Aadmi Party, Punjab Assembly Elections 2017