विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

नवी मुंबई में टिकट निरीक्षकों ने छात्र की पिटाई की

मुंबई:

नवी मुंबई के सानपाडा इलाके से ठाणे जाने वाली हाबर्र लाइन की लोकल में दो टिकट निरीक्षकों के एक छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। तस्वीरें किसी मुसाफिर ने अपने मोबाइल में कैद की हैं।

लोगों के मुताबिक, ट्रेन में सफर के दौरान टीसी ने इस स्टूडेंट से टिकट दिखाने को कहा, लेकिन वह पास नहीं दिखा पाया, जिसके बाद दोनों टिकट चेकर उसे पीटने लगे। छात्र ने जब मारपीट का विरोध किया तब वे और भड़क गए।

इससे पहले गुरुवार को ही सीबीआई ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कुछ टिकट निरीक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दरअसल सीबीआई को शिकायत मिली थी कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कुछ टीसी अवैध रूप से वसूली में लगे हैं, लेकिन जब सीबीआई के अधिकारी वहां कार्रवाई करने पहुंचे तो, टीसी उन्हें ही पीटने लगे।

बहरहाल रेलवे पुलिस ने इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज करने का मन बना लिया है। पुलिस वीडियो के जरिए पीड़ित छात्र को ढूंढ़ने में जुटी है। मीडिया में वीडियो क्लिप आने के बाद रेलवे पुलिस कमिश्नर ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

वैसे लोकल ट्रेनों में कई बार बिना टिकट युवा लड़कों के स्टंट से मुसाफिर भी परेशान हैं, इसलिए कुछ लोगों को लगता है कि रेलवे प्रशासन को दोषी और बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, नवी मुंबई, लोकल ट्रेन, टिकट निरीक्षक, Mumbai, Navi Mumbai, Local Train