विज्ञापन
This Article is From May 06, 2015

कोल ब्लॉक घोटाला : नवीन जिंदल समेत 15 आरोपियों को कोर्ट का समन, 22 मई को होगी पेशी

कोल ब्लॉक घोटाला : नवीन जिंदल समेत 15 आरोपियों को कोर्ट का समन, 22 मई को होगी पेशी
नई दिल्ली: कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर नवीन जिंदल, मधु कोड़ा समेत 15 आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर स्पेशल कोर्ट ने संज्ञान लिया है। सभी को आरोपी बनाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 मई को पेश होने के लिए समन भी जारी किए हैं।

इससे पहले सीबीआई ने नवीन जिंदल, पूर्व कोयला मंत्री दसारी नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इन सारे आरोपियों को सीबीआई ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोपी बनाया है।

सीबीआई ने झारखंड के बीरभूम के अमरकोंडा मुर्गदंगल कोल ब्लॉक आवंटन मामले में 2013 में एफआईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी के मुताबिक, आवंटन के लिए गलत जानकारियां दी गई थी। चार्जशीट में 10 लोगों के अलावा 5 कंपनियों जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL), जिंदल रियलटी प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल की ही गगन स्पांज प्राईवेट लिमिटेड और न्यू दिल्ली एक्जिम प्राईवेट लिमिटेड के साथ-साथ सौभाग्य मीडिया लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com