विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

पॉलीग्राफ टेस्ट में नवेद ने पाकिस्तानी होने की बात कबूली : सूत्र

पॉलीग्राफ टेस्ट में नवेद ने पाकिस्तानी होने की बात कबूली : सूत्र
सूत्रों के मुताबिक नवेद को बुधवार को जम्मू ले जाया जाएगा
नई दिल्ली: 5 अगस्त को उधमपुर आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार हुए आतंकवादी नवेद का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है। मंगलवार को तकरीबन 4 घंटे तक ये पॉलीग्राफ टेस्ट चला है।

सूत्रों के मुताबिक नवेद ने इस टेस्ट के दौरान अपने पाकिस्तानी होने की बात मानी है। साथ ही ये भी बताया कि 3 और आतंकवादियों के साथ वह भारत में घुसा था। बताया जा रहा है कि नवेद तंगधार के रास्ते आया था और उसने 25 और आतंकियों के साथ ट्रेनिंग ली थी। सूत्रों के मुताबिक नवेद को डीटीसी की बस से लाया गया था और उसे कल जम्मू ले जाया जाएगा।

उधर NIA ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जो नवेद के साथ भारत में दाखिल हुए थे। एनआईए के मुताबिक, 17 या 18 साल के इस आतंकवादी का नाम अबु ओकासा है और इसका घर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में है। दूसरा 30 से 40 के बीच की उम्र का मोहम्मद भाई है, जो इसी जगह से है। सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों अभी तक पहुंच से बाहर हैं और कभी भी हमला कर सकते हैं, जो कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवेद, उधमपुर हमला, जम्मू कश्मीर, पॉलिग्राफिक टेस्ट, पाकिस्तान, लश्कर ए तैयबा, Naveed, Udhampur Attack, Jammu & Kashmir, Polygraphic Test, Pakistan, Lashkar E Taiba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com