एम्सटर्डम के एक द्वीप में अस्पताल में भर्ती नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी के स्वास्थ्य में सुधार आया है.
नई दिल्ली:
नौसेना के घायल कमांडर अभिलाष टॉमी की हालत अब ठीक है. फिलहाल वे एम्सटर्डम के एक द्वीप पर डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें बेड से उठने के लिए डॉक्टरों ने मना किया है.
कमांडर टॉमी ने कहा कि उस दिन समंदर बहुत खतरनाक था. मैं और मेरी याट थुरैया का संघर्ष कुदरत के साथ था. मैं अपनी क्षमता, नौसेना की ट्रेनिंग और मेरे अंदर के सोल्जर की वजह से बच पाया. उन्होंने भारतीय नौसेना और उन्हें बचाने में मदद करने वालों का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड गोल्डन ग्लोब रेस के दौरान हिंद महासागर में आए तूफान में फंसे कमांडर अभिलाष टॉमी को बचाया गया
कमांडर टॉमी दुनिया के सबसे खतरनाक गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान 21 सितंबर को दक्षिण हिंद महासागर में आए भयंकर तूफान की चपेट में उनका याट आ गया. इससे याट का मस्तूल टूट गया और याट पलट गया. उनको 24 सितंबर को फ्रांस के जहाज के मदद से निकाला गया.
VIDEO : सबसे मुश्किल बचाव अभियान का वीडियो सामने आया
उम्मीद है कि नौसेना का युद्धपोत सतपुड़ा 28 सितंबर को उस द्वीप पर पहुंच जाएगा जहां के अस्पताल में कमांडर टॉमी भर्ती हैं. इसके बाद अभिलाष को भारत लाया जाएगा.
कमांडर टॉमी ने कहा कि उस दिन समंदर बहुत खतरनाक था. मैं और मेरी याट थुरैया का संघर्ष कुदरत के साथ था. मैं अपनी क्षमता, नौसेना की ट्रेनिंग और मेरे अंदर के सोल्जर की वजह से बच पाया. उन्होंने भारतीय नौसेना और उन्हें बचाने में मदद करने वालों का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड गोल्डन ग्लोब रेस के दौरान हिंद महासागर में आए तूफान में फंसे कमांडर अभिलाष टॉमी को बचाया गया
कमांडर टॉमी दुनिया के सबसे खतरनाक गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान 21 सितंबर को दक्षिण हिंद महासागर में आए भयंकर तूफान की चपेट में उनका याट आ गया. इससे याट का मस्तूल टूट गया और याट पलट गया. उनको 24 सितंबर को फ्रांस के जहाज के मदद से निकाला गया.
VIDEO : सबसे मुश्किल बचाव अभियान का वीडियो सामने आया
उम्मीद है कि नौसेना का युद्धपोत सतपुड़ा 28 सितंबर को उस द्वीप पर पहुंच जाएगा जहां के अस्पताल में कमांडर टॉमी भर्ती हैं. इसके बाद अभिलाष को भारत लाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं