नेशनल ज्योग्राफिक चैनल द्वारा हाल ही में यात्रियों के लिए आयोजित एक फोटो कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम घोषित किए। ये कहना कि ये तस्वीरें अद्भुत हैं एक तरह इन तस्वीरों को कम करके आंकना है।
इस कॉन्टेस्ट में 18 हज़ार फोटोग्राफ जमा किए गए थे जिसमें से सिर्फ़ 10 को ईनाम दिया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कॉस्टा रिका, पनामा कनाल और अमेरिका के येलो स्टोन पार्क में फोटोग्राफी के लिए भेजा जाएगा।
चार कैटेगरी जिनमें इन फोटोग्राफरों ने कंपीट किया वे ट्रैवल पोर्ट्रेट्स, आउटडोर सीन, सेंस ऑफ प्लेस और स्पॉन्टेनियस मोमेंट्स थे, इसलिए ज्य़ादातर प्रतियोगियों ने जंगलों, बर्फीले पहाड़ों और पानी के अंदर तस्वीरें खींची।
एक नज़र इस कॉन्टेस्ट के विजेता अनुआर पटजाने द्वारा खींची गई तस्वीर पर डालें, जिसका कैप्शन था व्हेल व्हिसपर। इस प्रतियोगिता की अन्य तस्वीरों को यहाँ क्लिक कर देखें....और अपनी पसंदीदा फोटो चुनें...
इस कॉन्टेस्ट में 18 हज़ार फोटोग्राफ जमा किए गए थे जिसमें से सिर्फ़ 10 को ईनाम दिया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कॉस्टा रिका, पनामा कनाल और अमेरिका के येलो स्टोन पार्क में फोटोग्राफी के लिए भेजा जाएगा।
चार कैटेगरी जिनमें इन फोटोग्राफरों ने कंपीट किया वे ट्रैवल पोर्ट्रेट्स, आउटडोर सीन, सेंस ऑफ प्लेस और स्पॉन्टेनियस मोमेंट्स थे, इसलिए ज्य़ादातर प्रतियोगियों ने जंगलों, बर्फीले पहाड़ों और पानी के अंदर तस्वीरें खींची।
एक नज़र इस कॉन्टेस्ट के विजेता अनुआर पटजाने द्वारा खींची गई तस्वीर पर डालें, जिसका कैप्शन था व्हेल व्हिसपर। इस प्रतियोगिता की अन्य तस्वीरों को यहाँ क्लिक कर देखें....और अपनी पसंदीदा फोटो चुनें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं