ऩई दिल्ली:
नसीम जैदी ने देश के 20वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने एच.एस. ब्रह्मा का स्थान लिया है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है। एच.एस. ब्रह्मा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद शनिवार को रिटायर हुए हैं।
पदभार संभालने के बाद जैदी ने कहा, 'मैं खुद को विशेषाधिकृत और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त बेहतरीन संस्थानों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। मुझे मालूम है कि मेरे कंधों पर एक मुश्किल काम की जिम्मेदारी है।'
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'भारतीय निर्वाचन आयोग स्वतंत्रता, पारदर्शिता, पेशेवर, समग्रता के सिद्धातों पर आधारित कुशल चुनाव प्रबंधन के लिए एक रणनीतिक योजना तैयार करेगा।'
जैदी ने कहा कि वह चुनाव आयोग को बेहद पारदर्शी और सक्रिय संगठन बनाना चाहेंगे, जो कि नए सुझाव अपनाने और उन्हें अमल में लाने के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा, 'आयोग सुशासन के आधार पर अपने मार्गदर्शक सिद्धांत तैयार करेगा'। इससे पहले जैदी अगस्त 2012 से चुनाव आयुक्त के पद पर थे।
पदभार संभालने के बाद जैदी ने कहा, 'मैं खुद को विशेषाधिकृत और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त बेहतरीन संस्थानों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। मुझे मालूम है कि मेरे कंधों पर एक मुश्किल काम की जिम्मेदारी है।'
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'भारतीय निर्वाचन आयोग स्वतंत्रता, पारदर्शिता, पेशेवर, समग्रता के सिद्धातों पर आधारित कुशल चुनाव प्रबंधन के लिए एक रणनीतिक योजना तैयार करेगा।'
जैदी ने कहा कि वह चुनाव आयोग को बेहद पारदर्शी और सक्रिय संगठन बनाना चाहेंगे, जो कि नए सुझाव अपनाने और उन्हें अमल में लाने के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा, 'आयोग सुशासन के आधार पर अपने मार्गदर्शक सिद्धांत तैयार करेगा'। इससे पहले जैदी अगस्त 2012 से चुनाव आयुक्त के पद पर थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नसीम जैदी, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, एच.एस. ब्रह्मा, Nasim Zaidi, Chief Election Commisioner, H.S. Brahma