बॉलीवुड एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के बीच जारी 'लड़ाई' के बीच पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल भी कूद पड़े. उन्होंने अनुपम खेर का बचाव करते हुए नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा. स्वराज कौशल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मिस्टर नसीरुद्दीन शाह आप एक एहसान फरामोश व्यक्ति हैं. इस देश ने आपको नाम, प्रसिद्धी और पैसा दिया, मगर आज भी आप भ्रांति मुक्त नहीं हैं. आपने दूसरे धर्म में शादी की. किसी ने आपको एक शब्द भी नहीं कहा. आपके भाई भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल बने. क्या आपको एक समान अवसर नहीं मिला?' बता दें, नसीरुद्दीन शाह ने 'द वायर' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है. वो जोकर हैं और एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन ये बात कह सकता है कि उनका बर्ताव अजीब रहा है.
स्वराज कौशल के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने उनसे पूछा कि क्या किसी दूसरे धर्म में शादी करना या अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्रविरोधी है? थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'गवर्नर साहब, क्या अब दूसरे धर्म में शादी करना या अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र विरोधी है? आप अपने दोस्त का जरूर बचाव कर सकते हैं. लेकिन उन तर्कों के आधार पर नहीं, जो आप कर रहे हैं.'
Governor Sahib, is it now anti-national to marry outside your religion? Or to criticise @AnupamPKher? You are entitled to defend a friend, but surely not on the kinds of grounds listed in this unfortunate tweet. https://t.co/9rcls9V1jH
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 23, 2020
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की 'लड़ाई' में कूदे स्वराज कौशल, किरण खेर का VIDEO पोस्ट कर दिया जवाब
अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह उन्हें जवाब देते हुए कहा था, 'अगर आप मेरी बुराई करके सुर्खियों में आना चाहते हैं तो मैं आपको एक खुशी भेंट करता हूं. भगवान आपको खुश रखें.'
वहीं, स्वराज कौशल ने एक के बाद कई ट्वीट कर नसीरुद्दीन शाह पर हमला बोला. वह लिखते हैं, 'मिस्टर नसीरुद्दीन शाह मैं अनुपम खेर को करीब 47 वर्षों से जानता हूं. मैं कानून की पढ़ाई कर रहा था और अनुपम और किरण खेर महान डायरेक्टर बलवंत गार्गी के सानिध्य में थिएटर सीख रहे थे. अनुपम ईमानदार और खुद की पहचान बनाने वाले इंसान हैं. 1971 में मैंने किरण को 'डिजायर अंडर द एल्म्स' का प्ले करते हुए स्टेज पर देखा था. वो शानदार बैडमिंटन प्लेयर भी थीं. मुझे लगता है वो भारतीय चैंपियन थीं. वो पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास पास हैं. उनकी बहन कंवल ठाकुर सिंह भी ऐसी ही थीं. उनका परिवार बहुत अच्छा था. उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे. उनका परिवार शहर के शानदार और अमीर परिवारों में से एक था.'
वीडियो: नागरिकता क़ानून को लेकर बॉलीवुड में दो फाड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं