विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

BCCI रिफॉर्म मामला : नरीमन पीछे हटे, सुप्रीम कोर्ट ने अनिल दीवान को किया नियुक्त

BCCI रिफॉर्म मामला : नरीमन पीछे हटे, सुप्रीम कोर्ट ने अनिल दीवान को किया नियुक्त
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फो)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई प्रशासकों का नाम सुझाने के लिए एफएस नरीमन की जगह वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दीवान को रखा है. नरीमन ने कहा कि वह वकील के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इसलिए इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

सोमवार को कोर्ट ने एमिक्स गोपाल सुब्रमण्यम के साथ-साथ फली नरीमन को शामिल कर BCCI में प्रशासक नियुक्त करने के नाम सुझाने को कहा था. अब गोपाल सुब्रमण्यम और अनिल दीवान कोर्ट को प्रशासक के लिए नाम बताएंगे.
फली नरीमन ने कहा है कि वह पहले BCCI के लिए काम कर चुके हैं.

इससे पूर्व सोमवार को बीसीसीआई पर कड़ा प्रहार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटा दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्रिकेट न तो किसी की जागीर है और न ही किसी का निजी टर्फ. खेल में सुधार लाने में बाधा पहुंचाकर ठाकुर ने खुद को अयोग्य साबित किया है. चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने साथ ही लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुपालन में बाधा पहुंचाने और कथित तौर पर झूठा शपथपत्र देने को लेकर अनुराग ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, एफएस नरीमन, अनिल दीवान, बीसीसीआई, लोढ़ा कमेटी, Supreme Court, Anil Diwan, FS Nariman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com