
जया बच्चन पर दिए बयान पर नरेश अग्रवाल ने खेद जताया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नरेश अग्रवाल ने खेद व्यक्त किया
जया बच्चन पर दिया था विवादित बयान
सोमवार को बीजेपी में हुए हैं शामिल
जया बच्चन पर विवादित बयान से यूं घिरे नरेश अग्रवाल, अखिलेश यादव ने कर दी यह मांग
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विवटर अग्रवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उनका बीजेपी में स्वागत है लेकिन जया बच्चन पर की गई टिप्पणी अस्वीकार्य है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने और बंगाल में बीजेपी की नेता रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की आलोचना की थी. आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल विवादित बयानों और पाला बदलने के मामले में मशहूर हैं. ईरानी ने कहा कि जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए.
वीडियो : जया बच्चन पर दिया था ये विवादित बयान
अपने 38 साल के करियर में नरेश अग्रवाल 4 बार पार्टी बदल चुके हैं. एक बार तो उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई थी. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी पर भी 2014 के चुनाव में उन्होंने कई विवादित बयान दिए थे. उन्होंने कहा था एक चाय बेचने वाला कभी भी देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है. अग्रवाल ने कहा था एक चाय के दुकान से उठने वाला नज़रिया कभी राष्ट्रीय स्तर का नहीं हो सकता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं