विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2013

आडवाणी की तरह नरेंद्र मोदी भी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री : लालू प्रसाद यादव

आडवाणी की तरह नरेंद्र मोदी भी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री : लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव का फाइल फोटो
पटना:

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन होने के बढ़ते कयासों के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की तरह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।

हाल ही में रांची की जेल से छूटने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के साथ बात करने राष्ट्रीय राजधानी आए लालू प्रसाद ने कहा कि अभी दोनों दलों के बीच वार्ता नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में रहे हैं।' बिहार में भाजपा और सत्तारूढ़ जदयू का मुकाबला करने के लिए राजद कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छुक है।

लालू प्रसाद ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार कोई कारक नहीं हैं। राजद प्रमुख यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण बिहार में भाजपा को उनका दल ही मुख्य चुनौती देने की हालत में है।

खबरें हैं कि पिछले कुछ चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकने वाली राजद की स्थिति अब राज्य में पहले से काफी बेहतर है और वह कांग्रेस, लोजपा और सीपीआई (माले) से गठजोड़ करके भाजपा और जदयू को चुनौती देना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री पद, Lalu Prasad Yadav, Narendra Modi, Lal Krishna Advani