विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर मोदी को चुनाव में विहिप का सहयोग चाहिए तो उन्हें ऐसा करना होगा।
विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को कहा कि जो भी राजनीतिक दल अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का आश्वासन देगी, विहिप उसका समर्थन करेगी। उस पार्टी को अपने चुनाव घोषणापत्र में मंदिर निर्माण का ऐलान करना होगा, चाहे वह भाजपा हो या उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हों।
उन्होंने कहा कि मोदी ने राम मंदिर मुद्दे को अपने भाषणों में प्रमुखता से शामिल नहीं किया है तो उन्हें खुद इस बारे में सोचना चाहिए। अगर मोदी को विहिप का सहयोग चाहिए तो उनको राम मंदिर को लेकर अभी से स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं