विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2013

नरेंद्र मोदी को पछतावा प्रकट करने की इजाजत दी जानी चाहिए : नारायण मूर्ति

नरेंद्र मोदी को पछतावा प्रकट करने की इजाजत दी जानी चाहिए : नारायण मूर्ति
एनडीटीवी सोल्यूशन्स समिट में नारायण मूर्ति
नई दिल्ली:

इंफोसिस प्रमुख एनआर नारायण मूर्ति ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पछतावा प्रकट करने की अनुमति देनी चाहिए और फिर आगे बढ़ जाना चाहिए, अन्यथा गोधरा पश्चात हुए दंगों के संदर्भ में उनके बारे में चर्चा कभी समाप्त नहीं होगी।

एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान मूर्ति ने कहा कि जब किसी पार्टी के व्यक्ति विशेष के बारे में चर्चा होती है, तो मेरा कहना है कि इस मामले की वास्तविकता को देखा जाए। जब तक हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि हमने कुछ किया, वह सही नहीं था और जब हम पछतावा प्रकट करने को तैयार हैं, तो हमें आगे बढ़ना होगा, अन्यथा हम इस पर अनंतकाल तक तक बहस करते रहेंगे।

मूर्ति ने न तो मोदी का नाम लिया और न ही गुजरात दंगों का। जब मूर्ति से यह पूछा गया कि क्या वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का उल्लेख कर रहे हैं, तो उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआर नारायण मूर्ति, नरेंद्र मोदी, एनडीटीवी सोल्यूशन्स, एनडीटीवी के 25 साल, द सोल्यूशन्स समिट, 25 भारतीय हस्तियों का सम्मान, Narayana Murthy, Narendra Modi, NDTV Solutions