विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2013

मोदी का सिब्बल को जवाब, ‘अहंकारी‘ कांग्रेस नहीं देती मीडिया के सवालों का जवाब

मोदी का सिब्बल को जवाब, ‘अहंकारी‘ कांग्रेस नहीं देती मीडिया के सवालों का जवाब
पुणे:

पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए नरेन्द्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने के कानून मंत्री कपिल सिब्बल के आरोप का जवाब देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि ‘अहंकारी’ कांग्रेस मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देती है।

एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आप पिछले दो महीनों में कांग्रेस या संप्रग नेताओं के भाषणों को देखें, तब आप पाएंगे कि वे इस बारे में बात नहीं करते कि उन्होंने क्या किया है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस इतनी अहंकारी हो गई है कि वह मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देती है। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं और उनकी सरकार है, फिर भी उन्हें मोदी से जवाब चाहिए। जनता को जवाब देना आपका कर्तव्य है।’

स्पष्ट रूप से मोदी, सिब्बल को जवाब दे रहे थे जिन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि मोदी अपने नियंत्रण वाला माहौल चाहते हैं जहां वह अपना भाषण देते हैं और पत्रकारों से सवालों से बचने के लिए उनसे बात नहीं करते। सिब्बल ने मोदी को आमने सामने बहस करने की चुनौती भी दी।

मोदी ने कहा, ‘मैं देश के लोगों से वादा करता हूं कि जब 2014 में भाजपा सरकार बनाएगी, तब हम प्रत्येक वर्ष लोगों के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ‘दिल्ली में मालिक नहीं बल्कि जनता को जवाब देने वाला सेवक चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कपिल सिबल, मोदी का सिब्बल के जवाब, Narendra Modi, Kapil Sibal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com