Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका 'टाइम' के अनुसार भारत के अगले संसदीय चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी को चुनौती दे सकते हैं।
पत्रिका के अनुसार मोदी राहुल के लिए चुनौती बन सकते हैं, खासकर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति में। इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। 'टाइम' के अनुसार 2014 के संसदीय चुनाव में दो साल ही बचे हैं और कांग्रेस को उम्मीद थी कि सोनिया गांधी के पुत्र राहुल अपनी पार्टी में नई जान डालेंगे। लेकिन हालिया विधानसभा चुनावों में नुकसान से उनकी स्थिति असहज दिख रही है।
पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर शीषर्क दिया गया है, ‘‘मोदी का मतलब व्यवसाय है। लेकिन क्या वह भारत का नेतृत्व कर सकते हैं।’’ इसमें मोदी का एक साक्षात्कार भी प्रकाशित किया गया है। ज्योति थॉट्टाम ने कवर स्टोरी में लिखा है कि 61 साल के मोदी संभवत: एक मात्र ऐसे प्रतिद्वंद्वी हैं, जिनके रिकॉर्ड और नाम राहुल गांधी के लिए चुनौती बन सकते हैं। इस आलेख में मोदी के कार्यकाल में गुजरात की प्रगति का जिक्र किया गया है। हालांकि 2002 के दंगों से नाम जुड़े होने की भी चर्चा की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, टाइम मैगजीन, टाइम के कवर पेज पर नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Narendra Modi On Time's Cover Page