विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2013

मोदी, आडवाणी 25 को भोपाल में दिखेंगे एकसाथ : राजनाथ

मोदी, आडवाणी 25 को भोपाल में दिखेंगे एकसाथ : राजनाथ
मुंबई: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी एवं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 25 सितंबर को भोपाल में पार्टी रैली के दौरान एकसाथ मंच पर दिखाई देंगे। मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले से आडवाणी अप्रसन्न हैं।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सारे पार्टी नेता वहां रहेंगे। आप दोनों को देखेंगे।’ उनसे पूछा गया था कि क्या आडवाणी भोपाल की उस रैली में भाग लेंगे जिसे मोदी को संबोधित करना है।

यदि ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा कि मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वह आडवाणी के साथ मंच पर एकसाथ दिखाई देंगे।

आडवाणी ने शुक्रवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की उस बैठक में भाग नहीं लिया जिसमें मोदी को पार्टी प्रत्याशी चुना गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, LK Advani, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, Rajnath Singh