विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2013

नरेंद्र मोदी को अमेरिका में भारतवंशियों को सैटेलाइट से संबोधित करने का न्योता

नरेंद्र मोदी को अमेरिका में भारतवंशियों को सैटेलाइट से संबोधित करने का न्योता
वाशिंगटन:

अमेरिका के शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने नरेंद्र मोदी को विपक्षी भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामांकित किए जाने पर बधाई दी है और उन्हें कैपिटॉल हिल में कांग्रेस के नेताओं तथा भारतीय अमेरिकियों को सैटेलाइट के जरिये संबोधित करने का आमंत्रण दिया है।

19 नवंबर के आयोजन से पहले कांग्रेस की सदस्य कैथी मैकमॉरिस रोजर्स ने मोदी को बधाई संदेश में देते हुए कहा, मैं भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा का उम्मीदवार नामांकित किए जाने पर आपको बधाई देती हूं।

अमेरिका की प्रतिनिधिसभा में 'भारत (इंडिया) डे ऑन कैपिटॅल हिल' का आयोजन हाउस रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की ओर से किया जा रहा है। हाउस रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष रोजर्स हैं। आयोजन में 'इंडियन अमेरिकन एडवाइजरी काउंसिल' के अध्यक्ष शलभ कुमार सहयोग करेंगे। इस साल के शुरू में रोजर्स कुछ अन्य सांसदों के साथ भारत आई थीं और गुजरात में मोदी से मिली थीं। वह प्रभावशाली हाउस रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की केवल दूसरी महिला अध्यक्ष हैं।

भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेताओं को भेजे गए आमंत्रण पत्र में कहा गया है 'उन्हें मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला और वह गुजरात में उनके कामों की प्रशंसक बन गईं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिका में भारतीय, नरेंद्र मोदी का भाषण, अमेरिका से नरेंद्र मोदी को न्योता, Narendra Modi, Indian Diaspora, US Invitation, BJP, Cathy McMorris Rodgers