
'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 63वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को रन फॉर यूनिटी नाम से एक दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर में लाखों लोग हिस्सा ले रहे हैं।
वडोदरा में नरेंद्र मोदी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई और अहमदाबाद में लालकृष्ण आडवाणी ने, जिसके बाद दो किलोमीटर की यह दौड़ देश के 565 जगहों में शुरू हुई। रन फॉर यूनिटी नाम की यह दौड़ मोदी की योजना है, जिससे सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने का ऐलान किया गया है।
इस दौड़ के बाद देश के हजारों गांवों से लोहा और मिट्टी इकट्ठा की जाएगी और उससे गुजरात में 182 मीटर ऊंची पटेल की मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर वडोदरा में मोदी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आज का आयोजन देश को जोड़ने के लिए है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं