विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2013

सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण के समर्थन में 'रन फॉर यूनिटी' को मोदी ने दिखाई हरी झंडी

सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण के समर्थन में 'रन फॉर यूनिटी' को मोदी ने दिखाई हरी झंडी
वडोदरा / अहमदाबाद:

'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 63वीं पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को रन फॉर यूनिटी नाम से एक दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर में लाखों लोग हिस्सा ले रहे हैं।

वडोदरा में नरेंद्र मोदी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई और अहमदाबाद में लालकृष्ण आडवाणी ने, जिसके बाद दो किलोमीटर की यह दौड़ देश के 565 जगहों में शुरू हुई। रन फॉर यूनिटी नाम की यह दौड़ मोदी की योजना है, जिससे सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने का ऐलान किया गया है।

इस दौड़ के बाद देश के हजारों गांवों से लोहा और मिट्टी इकट्ठा की जाएगी और उससे गुजरात में 182 मीटर ऊंची पटेल की मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर वडोदरा में मोदी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आज का आयोजन देश को जोड़ने के लिए है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरदार पटेल, रन फॉर यूनिटी, नरेंद्र मोदी, लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सरदार पटेल की प्रतिमा, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, Sardar Patel, Run For Unity, Narendra Modi, Statue Of Unity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com