विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2014

शशि थरूर ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, आधुनिकता और प्रगति का अवतार बताया

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस में एक और प्रशंसक मिल गया है। कांग्रेस प्रवक्ता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वक्त नफरत के प्रतीक माने जाते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद के व्यक्तित्व को आधुनिकता और प्रगति के अवतार में बदल दिया है।

हालांकि शशि थरूर के इस बयान पर कांग्रेस ने असहमति जताई है और उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है।

गौरतलब है कि शशि थरूर ने यह भी कहा है कि कांग्रेस अगर मोदी के उदार और सबको साथ लेकर चलने वाली पहल के प्रति रुखा रवैया अख्तियार करती है तो यह शिष्टाचार नहीं माना जाएगा।

सरकार के द्वारा सबको मिलाकर चलने वाली भाषा बोली जा रही है। मोदी सरकार की इस भाषा का स्वागत होना चाहिए। हम भले ही विपक्ष में हों, लेकिन हमें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हमने सरकार की ओर से हिन्दुत्व के एजेंडे की कोई बात नहीं सुनी है।

प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि वह सभी के प्रधानमंत्री हैं और उनके भी, जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, शशि थरूर, नरेंद्र मोदी की तारीफ, नरेंद्र मोदी पर शशि थरूर, Narendra Modi, Shashi Tharoor, Shashi On Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com