इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की फाइल फोटो
मुंबई:
इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि कोचिंग क्लासेज़ आईआईटी ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं, क्योंकि पैसा बनाने वाले ये कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को बस प्रवेश परीक्षा पास कराने में मदद कर रहे हैं, जिससे मुक्त चिंतक बाहर रह जाते हैं।
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मूर्ति ने कहा, 'आज हमारे युवाओं में आईआईटी को लेकर आकषर्ण क्यों कम हुआ है। इसकी वजह कोचिंग कक्षाएं हैं, जिन्होंने आईआईटी की प्रतिष्ठा खराब की है।'
आईआईटी कानपुर से एमटेक करने वाले मूर्ति ने कहा कि पुराने जमाने में आईआईटी को इसलिए सम्मान की नजर से देखा जाता था, क्योंकि वहां मुक्त विचार वाले प्रतिभावान विद्यार्थी आकर्षित होते थे।
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मूर्ति ने कहा, 'आज हमारे युवाओं में आईआईटी को लेकर आकषर्ण क्यों कम हुआ है। इसकी वजह कोचिंग कक्षाएं हैं, जिन्होंने आईआईटी की प्रतिष्ठा खराब की है।'
आईआईटी कानपुर से एमटेक करने वाले मूर्ति ने कहा कि पुराने जमाने में आईआईटी को इसलिए सम्मान की नजर से देखा जाता था, क्योंकि वहां मुक्त विचार वाले प्रतिभावान विद्यार्थी आकर्षित होते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं