विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

आचार संहिता उल्लंघन में मुख्तार अब्बास नकवी को एक साल की सजा, जमानत मिली

आचार संहिता उल्लंघन में मुख्तार अब्बास नकवी को एक साल की सजा, जमानत मिली
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन के आरोप में दोषी करार देते हुए एक साल कैद की सज़ा सुनाई गई, हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत भी मिल गई। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एडीशनल सिविल जज द्वारा सज़ा सुनाए जाने के बाद नकवी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन फिर कुछ ही मिनट बाद जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया, जिसके लिए उन्हें 15 हज़ार रुपये का मुचलका भरना पड़ा।

मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ यह मामला रामपुर में ही धारा 188, 143, 342 व 343 के अलावा आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की धारा 7 के तहत दर्ज किया गया था। सुनवाई के बाद उन्हें धारा 188 के तहत बरी कर दिया गया, लेकिन शेष धाराओं के तहत दोषी पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com