विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

सीमा पर तैनात जवान ही असली हीरो : नाना पाटेकर

सीमा पर तैनात जवान ही असली हीरो : नाना पाटेकर
नाना पाटेकर (फाइल फोटो)
जम्मू: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के दौरे पर पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर ने मंगलवार को कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर तैनात जवान ही असल हीरो हैं.

कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ बातचीत करते हुए 65 वर्षीय पाटेकर ने कहा,''मोर्चे पर तैनात वर्दी वाले जवान हमारे असल हीरो हैं, देश की एकता की रक्षा करने के लिए वे हर दिन संघर्ष करते हैं.''

वे हीरानगर और कठुआ में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे थे. पाटेकर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत बड़े हथियार नहीं बल्कि जवान हैं. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तरह के दौरों से जवानों का मनोबल बढ़ता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्‍मू-कश्‍मीर बॉर्डर, नाना पाटेकर, भारतीय सेना, Jammu-kashmir Border, Nana Patekar, Indian Army