विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

नगालैंड : असम राइफल की फायरिंग में दो की मौत के बाद फेक में तनाव

नगालैंड : असम राइफल की फायरिंग में दो की मौत के बाद फेक में तनाव
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: नगालैंड के फेक जिले में तनाव की स्थिति बन गयी है क्‍योंकि असम राइफल्स की फायरिंग के बाद दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को असम राइफल्स ने एक ऑपरेशन के दौरान NSCN(K) के दो लोगों को मार गिराया था! जब वो उनके शव वापस लेकर आ रहे थे तब वहां के लोगों ने असम राइफल्स के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें 20 साल के एक लड़के और 13 साल की एक लड़की की मौत हो गई, जिसके बाद से स्थिति बेकाबू हो गयी है।

सेना का कहना है कि उसने इन लोगों से हथियार भी बरामद किये हैं। असम राइफल्स का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि खपलांग गुट के लोग दो नौजवानों को अगवा कर के ले गए थे। ये लोग इन नौजवानों को जबरन अपने गुट में शामिल करना चाहते थे। सेना उन दो नौजवानों को ढूंढने गयी थी जब एनकाउंटर शुरू हुआ था।

जब से खपलांग गुट  ने मणिपुर में 18 जवानों को मार गिराया था, तब से सेना ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज़ की हुई है। गृह मंत्रालय का कहना है कि वो नगालैंड के प्रशासन से लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नज़र बनाये हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नगालैंड, फेक में तनाव, असम राइफल्स, सेना की फायरिंग, एनएससीएन(के), Nagaland, Phek District, Tension In Phek, Assam Rifles, NSCN (K)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com