नई दिल्ली:
सोनिया गांधी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) की 21 अक्तूबर को बैठक होगी जिसमें गरीबी मापदंड के विवादित मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि एनएसी की बैठक 21 अक्तूबर को प्रस्तावित है जिसमें गरीबी की परिभाषा के लिए मानकों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। उच्चतम न्यायालय में योजना आयोग द्वारा दायर एक हलफनामे के बाद गरीबी की परिभाषा को लेकर विवाद पैदा हुआ। अमेरिका से सोनिया गांधी की वापसी के बाद राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की यह पहली बैठक होगी। एनएसी की आखिरी बैठक 28 जुलाई को हुई थी। योजना आयोग ने अपने हलफनामे में कहा था कि ग्रामीण इलाकों में 25 रुपये से अधिक की दैनिक आय और शहरी इलाकों में 32 रुपये से अधिक की दैनिक आय वाले लोग गरीबी के दायरे में नहीं आते। एनएसी के सदस्य अरुणा राय और हर्ष मंदर ने मांग की थी कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया या तो हलफनामा वापस लें या पद से त्यागपत्र दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं