विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को नहीं मिली जमानत

चंडीगढ़ की एक अदालत ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके दोस्त आशीष की जमानत अर्जी खारिज कर दी.

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को नहीं मिली जमानत
9 अगस्त से पुलिस हिरासत में है विकास बराला. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़   : चंडीगढ़ की एक अदालत ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके दोस्त आशीष की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इन दोनों पर 29 साल की वर्णिका कुंडू का पीछा करने और उसे अगवा करने की कोशिश का आरोप है. बचाव पक्ष के वकील रवींद्र पंडित ने बताया कि दिवानी न्यायाधीश बारजिंदर पाल सिंह की अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी. दोनों 9 अगस्त को गिरफ्तार किए गए थे. पीड़िता और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू ने विकास और आशीष पर उसका पीछा करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें  चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: CCTV फुटेज में कैद उस रात की दास्‍तान

VIDEO: चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर



9 अगस्त से पुलिस हिरासत में विकास
दोनों आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था. उन पर भारतीय दंड संहिता एवं मोटर वाहन अधिनियम की जमानती धाराएं लगाईं गईं थीं. उन्हें 9 अगस्त को फिर गिरफ्तार किया गया, जब वे पुलिस जांच में शामिल हुए. दोनों पर 365 और 511 के तहत अपहरण का प्रयास का आरोप लगाया गया. दोनों को 25 अगस्त को अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें 7 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पीछा करने और अगवा करने की कोशिश की इस घटना से देशव्यापी आक्रोश पैदा हुआ था और पीड़िता के समर्थन में ढेरों लोग सामने आए. पीड़िता के पक्ष में प्रदर्शन भी हुए थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को नहीं मिली जमानत
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com