विज्ञापन
This Article is From May 15, 2018

कर्नाटक में चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने कहा - राज्य की जनता के लिए संघर्ष करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट करने वाले सभी लोगों का बहुत धन्यवाद.

कर्नाटक में चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने कहा - राज्य की जनता के लिए संघर्ष करेंगे
राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का आभर व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह राज्य की जनता के लिए संघर्ष करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट करने वाले सभी लोगों का बहुत धन्यवाद.


हम आपके सहयोग को सराहते हैं और आपके लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पार्टी के पक्ष में समर्पण दिखाया और कड़ी मेहनत की. कर्नाटक में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: