विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

पिछले रक्षा मंत्रियों से काफी बेहतर है मेरा पहनावा : मनोहर पर्रिकर

पिछले रक्षा मंत्रियों से काफी बेहतर है मेरा पहनावा : मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
मुंबई: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने सीधे-सादे लेकिन चर्चित पहनावे के संबंध में कहा कि वह सूट जैसे पश्चिमी परिधानों में असहज महसूस करते हैं और उनकी पोशाक पहले के रक्षा मंत्रियों से काफी बेहतर है.

उपनगर बांद्रा में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे पर्रिकर से उनके पहनावे पर सवाल किया गया था. प्रश्न करने वाले ने कहा कि सरकारी तंत्र का एक धड़ा सोचता है कि बड़े पद पर होने के बाद भी पर्रिकर का पहनावा साधारण है. पर्रिकर ने कहा, ‘मैं सूट जैसे पश्चिमी परिधान में असहज महसूस करता हूं. पिछले रक्षा मंत्री की तुलना में मेरा पहनावा काफी अच्छा है.’

उन्होंने जाहिर तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘और मैं आईआईटी से पढ़े दूसरे लोगों की तरह अपनी सादगी पर वोट नहीं मांगता.’ गोवा के मुख्यमंत्री के बाद दिल्ली में बतौर केंद्रीय मंत्री उनके कार्यकाल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा, ‘मैं दिल्ली केवल इसलिए आया क्योंकि मुझे रक्षा मंत्रालय की पेशकश की गई. अन्यथा मैं गोवा में ज्यादा अच्छा था.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री, पहनावा, मनोहर पर्रिकर, Defense Minister, Clothing, Manohar Parrikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com