विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

मुजफ्फरनगर दंगे मेरे राजनीतिक करियर पर दाग : अखिलेश यादव

नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर दंगों के बाद उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कोई राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहा है, तो कोई सरकार पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगा रहा है।

इस बारे में एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त से खास बातचीत में अखिलेश यादव ने माना कि मुजफ्फरनगर दंगा उनके राजनीतिक करियर पर दाग है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे दुखद हैं और वह इसकी निंदा करते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में तमाम राजनीतिक दलों ने इसकी घोर निंदा की।

अखिलेश ने कहा कि ये दंगे राजनीतिक लाभ के लिए करवाए गए और बीजेपी ने लोगों को भड़काने का काम किया। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई जारी है और जो भी नेता इसमें शामिल हैं, उन पर कार्रवाई जरूर होगी।

अखिलेश ने अपनी सरकार की नाकामी के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना देरी कार्रवाई की, यहां तक कि फौज को बुलाने में भी कोई देर नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हालात को काबू न कर पाने के चलते प्रशासनिक अफसरों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, अधिकारी सस्पेंड भी किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर दंगा, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश सरकार, सपा, समाजवादी पार्टी, Muzaffarnagar Riots, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com