विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2015

ऑनर किलिंग : पिता ने की बेटी की हत्या, अफेयर से था नाराज

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में झूठी शान के लिए हत्या के एक मामले में 19 साल की एक लड़की को कथित तौर पर उसके पिता और परिवार के दूसरे लोगों ने मिलकर मार डाला। आरोपी दूसरे समुदाय के एक लड़के के साथ किशोरी के प्रेम संबंध के खिलाफ थे। घटना जिले के बरोडा गांव की है।

थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लड़की और उसके परिवारवालों के बीच काफी बहस हुई थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। बाद में परिवार वालों ने पीड़िता का शव दफना दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद कर लिया और पीड़िता के पिता हसन समेत उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दो आरोपियों की पहचान हसन और सत्तार के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपी फरार हैं। बताया जाता है कि लड़की दूसरे समुदाय के एक लड़के से प्रेम करती थी और उसके साथ शादी करने का फैसला किया था। लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

घटना के बाद गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर, झूठी शान के लिए हत्या, पिता ने की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर, Muzaffarnagar Honor Killing, Father Killed Daughter, Daughter Murder, ऑनर किलिंग, Honour Killing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com