विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मुसलमानों से छीन लेना चाहिए वोटिंग का अधिकार

मुंबई : शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत चाहते हैं कि देश में मुसलमानों से मतदान का अधिकार वापस ले लिया जाए।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने लेख में राउत ने बाल ठाकरे के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के मतदान का अधिकार छीनने से ही मुस्लिम वोट बैंक के नाम पर हो रही सियासत ख़त्म होगी।

'सामना' में छपे लेख में संजय राउत ने मुलायम सिंह, लालू यादव और मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के ओवैसी भाइयों पर निशाना भी साधा और कहा कि सबने मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ सियासी फायदे के लिए किया।

बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए संजय राउत ने कहा, "जब तक वोट बैंक की ठेकेदारी कुछ लोगों के पास रहेगी तब तक मुसलमानों का भला नहीं होगा, ना उनका विकास होगा। ये बात शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने हमेशा कही... बाला साहेब ने 15 साल पहले कहा था कि एक दिन अगर आप मुसलमानों के मतदान का अधिकार कुछ दिनों के लिए छीन लेंगे तो सबको पता चलेगा। आज जिस तरह ओवैसी भाई पूरे देश में ज़हर फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे मुझे बाला साहेब की याद आ गई और मैंने ये बात कह दी।"

हालांकि सफाई से पहले राउत के बयान पर हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये सुनना भी अजीब है, हम लोकतंत्र में रहते हैं, किसी तालिबानी शासन में नहीं।

वहीं एमआईएम के विधायक इम्तियाज़ जलील का कहना था, वो ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये लोकतंत्र है...ये धर्म के आधार पर बांटने वाली उनकी राजनीतिक सोच को दर्शाता है।

संजय राउत का लेख बांद्रा पूर्व में हुए उपचुनाव के बाद आया है, जहां ओवैसी भाइयों ने जोरदार रैलियां कीं। इसी इलाके में ठाकरे परिवार का घर मातोश्री है। यहां पिछले चुनावों में एमआईएम उम्मीदवार ने 23,000 से ज्यादा वोट हासिल किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय राउत, शिवसेना, सामना, एमआईएम, अकबरुद्दीन ओवैसी, Sanjay Raut, Shiv Sena, Saamana, MIM, Akbaruddin Owaisi