विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

'मुसलमानों में सबसे ज्यादा गरीबी असम, प. बंगाल, यूपी और गुजरात में'

हैदराबाद: संयुक्त राष्ट्र ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों की पूर्ति पर संतोष जताते हुए रेखांकित किया है कि गरीब मुसलमानों की सबसे ज्यादा तादाद असम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात में है।

यूएनडीपी कंट्री निदेशक कैटलिन वाइसेन ने यहां एक राष्ट्रीय गोष्ठी में कहा, ‘‘यह प्रशंसनीय है कि भारत अपना समग्र गरीबी उन्मूलन लक्ष्य पूरा कर रहा है, लेकिन वहां ग्रामीण इलाकों में गरीबी के लक्षण है। अनुसूचित जनजाति में गरीबी सबसे अधिक 47 प्रतिशत है और अनुसूचित जाति में 42 प्रतिशत है।’’

वाइसेन ने कहा कि जहां तक धार्मिक समूहों का मामला है मुसलमानों में गरीबों की तादाद ‘‘असम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात में अत्यधिक है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुसलमान, विकास, मुस्लिम विकास, संयुक्त राष्ट्र, UN, Development, Muslims
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com