
इन महिलाओं ने झेला तीन तलाक का दंश
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एक बार में तीन तलाक पर रोक लगा दी है. संसद जब तक कानून नहीं लाती तब तक ट्रिपल तलाक पर रोक रहेगी. पांच महिलाओं ने कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर कर कहा था कि यह प्रथा उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. उनमें से एक है सायरा बानो. सायरा की कहानी यह है कि वह अपने इलाज के लिए अपने मां-बाप के घर आई हुई थी, जबकि उनके पति ने स्पीड पोस्ट से उन्हें चिट्ठी भेजी जिसमें मैं तुम्हें तलाक देता हूं, तीन बार लिखा हुआ था और बस एक झटके में 15 साल का रिश्ता खत्म हो गया. सायरा के दोनों बच्चे जिसमें एक बेटा और एक बेटी है तलाक के वक्त उनके पति के पास थे और तबसे आज तक वह अपने बच्चों से नहीं मिल पाई है. सायरा का कहना है कि वह तो इस प्रथा का शिकार हुई, लेकिन यह नहीं चाहती कि आने वाली पुश्तें भी इसे झेलें. चांदनी नाम की महिला को तीन तलाक के बाद हलाला से गुजरना पड़ा फिर भी पति ने दोबारा शादी नहीं की. आज वह इंसाफ की गुहार लगा रही है. उधर, बार-बार मायके जाने पर आलिया को शौहर ने तलाक़ दे दिया. आलिया शौहर की दूसरी शादी का सदमा नहीं सह पाई. पति की दूसरी शादी के अगले दिन आलिया ने फांसी लगाकर जान दे दी.
पढ़ें: पाकिस्तान : तीन तलाक के बाद बहन ने की चौथी शादी, तो नाराज़ भाई ने कर दी हत्या
उत्तराखंड की शायरा बानो की अर्ज़ी
जयपुर की आफ़रीन रहमान की अर्ज़ी
हावड़ा की इशरत जहां की अर्ज़ी
सहारनपुर की अतिया साबरी का केस
रामपुर की गुलशन परवीन का मामला
फ़रहा फ़ैज़ की हस्तक्षेप याचिका
यदि तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया तो संभावित खतरे
VIDEO: शाह बानो से शायरा बानो तक
पढ़ें: पाकिस्तान : तीन तलाक के बाद बहन ने की चौथी शादी, तो नाराज़ भाई ने कर दी हत्या
उत्तराखंड की शायरा बानो की अर्ज़ी
- तीन तलाक़, हलाला निक़ाह, बहुविवाह को असंवैधानिक घोषित करने की मांग
- मुस्लिम महिलाओं के हाथ बंधे
- उन पर तलाक की तलवार
- पति के पास निर्विवाद अधिकार
जयपुर की आफ़रीन रहमान की अर्ज़ी
- पति ने स्पीड पोस्ट से तलाक़ दिया
- तीन तलाक़ ख़त्म करने की मांग
हावड़ा की इशरत जहां की अर्ज़ी
- तीन तलाक़ असंवैधानिक
- गरिमा के साथ जीने के हक़ के ख़िलाफ़
- दुबई से फोन पर तलाक़ मिला
- चार बच्चों को शौहर ने छीना
सहारनपुर की अतिया साबरी का केस
- कागज़ पर लिखकर मिला तीन तलाक़
- ज़हर पिला कर मारने की कोशिश का आरोप
रामपुर की गुलशन परवीन का मामला
- दस रुपये के स्टांप पेपर पर मिला तलाक़
- 2013 में हुई थी शादी
- दो साल का बेटा
फ़रहा फ़ैज़ की हस्तक्षेप याचिका
- मुस्लिम वीमन क्वेस्ट नाम का एनजीओ
- राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला संघ की अध्यक्ष
- तीन तलाक खत्म करने की मांग
- तीन तलाक कुरान के तहत नहीं
- महिलाओं के अधिकारों का हनन
यदि तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया तो संभावित खतरे
VIDEO: शाह बानो से शायरा बानो तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं