शाम के व्यस्त समय में पटरी से उतरी मुंबई लोकल, कोई हताहत नहीं

शाम के व्यस्त समय में पटरी से उतरी मुंबई लोकल, कोई हताहत नहीं

मुंबई:

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल के यात्रियों को सोमवार की शाम परेशानी का सामना करना पड़ा। एक मोटर कोच के पटरी से उतरने से हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गयी।

एक रेल अधिकारी ने बताया कि घटना शाम छह बजकर 55 मिनट पर हुई जब बांद्रा से आ रही एक अप लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर प्रवेश करते हुए पटरी से उतर गयी।

अधिकारी ने कहा कि चूंकि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी इसलिए किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। सीएसटी एवं वडाला रोड स्टेशन के बीच दोनों अप एवं डाउन की उपनगरीय हार्बर लाइन सेवाएं रोक दी गयीं।

हालांकि वडाला रोड से अंधेरी और वडाला रोड से पनवेल के बीच उपनगरीय रेल सेवा अप्रभावित रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ए.के. सिंह ने कहा, ‘इंजीनियरों और वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने की कोशिशें शुरू कर दीं।’ उन्होंने कहा कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।