विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

मुंबई को फिर से मिल सकता है नाइट लाइफ का तोहफा

मुंबई : वो शहर जो कभी सोता नहीं है, वो शहर जिसके कदमों की थिरकन कभी बंद नहीं होती, उसे डेढ़ बजे रात तक सुलाना, एक तय सीमा में बांधना अब शायद मुमकिन ना हो। देश में पहली बार, डिस्को से लेकर पब, रेस्टोरेंट से लेकर मॉल रात भर खुले रह सकते हैं। प्रस्ताव शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का था जिसे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है।

आदित्य ठाकरे का कहना है, 'काला घोड़ा, बांद्रा-कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स इत्‍यादि इलाके रात भर खुले रह सकते हैं। इसे कानूनी रूप से नाइट जोन घोषि‍त कर देना चाहिए। इसी तरह मॉल्‍स को भी रातभर खुला रखने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।'

आदित्य इस मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिल चुके हैं, जिन्होंने प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति तो दी है, लेकिन कुछ बातों पर वो थोड़ा और सोचना चाहते हैं। वहीं ज्यादातर नौजवान भी इस प्रस्ताव से खुश हैं, लेकिन चाहते हैं कि शहर हर तरह से महफूज़ रहे।

मुंबई में रातें भी दिन की तरह जगमगाएं, इस प्रस्ताव को सरकारी मंज़ूरी का इंतज़ार है, लेकिन अगर ऐसा होगा तो वाकई शहर में सैलानियों को आने की एक और वजह मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, नाइट लाइफ, नाइट क्‍लब, डिस्‍को, Mumbai, Nightlife, Night Clubs, Aditya Thackeray, Nightlife Zones