विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

मुंबई में भारी बारिश, यातायात प्रभावित

मुंबई: मुम्बई में पिछले चार दिनों से मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। पटरियों पर पानी भरने से ज्यादातर स्टेशनों को बंद करना पड़ा जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनस- ठाणे और करजात के बीच चलने वाली मध्य रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। बारिश की वजह से इस इलाके में पटरी का एक हिस्सा बह गया है। एक प्रवक्ता ने बताया कि वीटी और मानखुर्द के बीच चलने वाली हॉर्बर लाइन पर भी रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। केवल पानवेल और मानखुर्द के बीच ही रेल सेवाओं का संचालन फिलहाल जारी है। मुम्बई और आसपास के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पश्चिम रेलवे के रेलखंडों पर भी रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। बृहनमुम्बई नगर निगम (बीएमसी) ने छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को निकाय के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। दाहिसर, कांदीवली, मलाड, जोगेश्वरी, सांताक्रूज में कई सब-वे में पानी भर जाने की वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ। इसके अलावा भी कई अन्य स्टेशनों के निकट सड़कों पर जलभराव की वजह से यातायात बाधित हुआ। इसी तरह की समस्याएं उपनगरीय इलाके ठाणे, मीरा रोड, वसई, नाल्ला-सोपारा, विरार, कल्याण तथा अन्य जगहों में भी देखी गईं। मौसम विभाग के मुताबिक मुम्बई और अन्य इलाकों में मंगलवार सुबह भी बारिश होने सम्भावना व्यक्त की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बारिश, जलभराव, Mumbai, Rain