विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2021

मुंबई : 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की एमडी ड्रग और कोकीन के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य एवं नशीला पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई : 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की एमडी ड्रग और कोकीन के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के उपनगरीय वडाला में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एमडी ड्रग और कोकीन बरामद किया, जिसे उसने महिलाओं के हैंडबैग में रखा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को चेंबूर-सेवरी रोड से पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया, ‘गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के यूनिट-4 ने जाल बिछाया और करीब 40 साल की उम्र के नाइजीरियाई नागरिक को मौके से पकड़ा. आरोपी ने मादक पदार्थ पहुंचाने का एक अनूठा तरीका अपनाया था, वह महिलाओं के तीन हैंडबैग में नशीला पदार्थ रखकर लाया था.'

ड्रग्स केस में गिरफ्तार लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ किसके पास पहुंचाया जाना था. अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य एवं नशीला पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.' उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

क्या आप जानते हैं? भारत में ड्रग्स केस में कितनी हो सकती है सजा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com