विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

मुंबई : भोजपुरी फिल्म के विरोध में MNS कार्यकर्ताओं ने की तोड़-फोड़

मुंबई: मुंबई के ठाणे में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। बोइसर में चित्रालय सिनेमा हॉल में लगी भोजपुरी फिल्म के विरोध में इन कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ की। बताया जा रहा है कि फिल्म का शीर्षक 'एक बिहारी सब पर भारी' है जिससे एमएनएस कार्यकर्ता नाराज थे।

आपको बता दें कि एक एमएनएस पदाधिकारी अपनी पत्नी के नाम पर भोजपुरी फिल्में बनाता है और इसे अपनी आय स्रोत बना रखा है।

गौरतलब है कि मुंबई के आजाद मैदान में हुई हिंसा और अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने वाला एक युवक बिहार से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद राज ठाकरे ने एक बार बिहार से आए लोगों पर हमला बोला है। इस बार शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी राज ठाकरे की बात का समर्थन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MNS Attack Cinema Hall, Bhojpuri Films, Raj Thackeray, भोजपुरी फिल्म, भोजपुरी फिल्मों का विरोध, एमएनएस कार्यकर्ताओं का हंगामा, राज ठाकरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com