विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2011

मुंबई में फंसे जहाज पर रक्षामंत्री ने जताई चिंता

नई दिल्ली: मुंबई के जुहू किनारे पर फंसे जहाज एमटी पावित को लेकर रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने चिंता जताई है और नौसेना से इस मामले में विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि एक जहाज़ का बिना रोकटोक से बहते हुए मुंबई तट पर पहुंचना चिंताजनक है और ये हमारे समुद्री किनारों की सुरक्षा में सेंध है। इस बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने इस मामले की उच्चस्तीय जांच के आदेश देते हुए पश्चिमी नेवल कमान से रिपोर्ट देने को कहा है। पश्चिमी कमान की बागडोर नौसेना के दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी एडमिरल डीके जोसी के पास है। नौसेना प्रमुख का कहना है कि ऐसे कई पेचीदा सवाल हैं जो इस घटना से खड़े हुए हैं और उनका सही जवाब तलाशकर दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, जहाज, रक्षा मंत्रालय, रिपोर्ट