विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

मुंबई पुलिस कमिश्नर का फरमान, नागरिकों से अच्छे से पेश आएं

मुंबई पुलिस कमिश्नर का फरमान, नागरिकों से अच्छे से पेश आएं
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई में कुछ पुलिसकर्मियों की बदजुबानी और नागरिकों से बदसलूकी से परेशान मुंबई पुलिस आयुक्त जावेद अहमद ने एक परिपत्रक निकालकर सभी पुलिसकर्मियों से अनुशासन में रहकर नागरिकों के साथ अच्छे से पेश आने का फरमान जारी किया है।

परिपत्रक में लिखा है कि भले ही कुछ नागरिक पुलिस की उकसाने का काम करते हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पुलिसकर्मी उनसे बदसलूकी करें। आजकल ऐसे वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों में तुरंत वायरल हो जाते हैं, जिससे पूरी पुलिस फोर्स की बदनामी होती है।

सभी थाना इंचार्ज को कहा गया है कि वे अपने मातहत पुलिसकर्मियों को संवेदनशील बनाएं और उन पर नियंत्रण रखें। अगर आगे इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उस पुलिसकर्मी के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुलिस, जावेद अहमद, नागरिकों के साथ व्यवहार, Mumbai Police, Javed Hmad