मुंबई में कोरोना के 5888 मरीज 24 घंटे में मिले, पिछले 3 हफ्तों में सबसे कम मामले

Mumbai corona Cases Today :मुंबई में कोरोना के 5888 नए मामले मिले हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा पिछले तीन दिनों से क्रमशः 71, 72 और 75 रहा है. 

मुंबई में कोरोना के 5888 मरीज 24 घंटे में मिले, पिछले 3 हफ्तों में सबसे कम मामले

Mumbai Covid Cases Today :पिछले 24 घंटे में मुंबई में 40 हजार कोविड टेस्ट हुए

मुंबई:

Mumbai Coronavirus Cases Today :महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को मुंबई में 5888 नए मामले मिले.ये तीन हफ्तों में महानगर में सबसे कम कोरोना के मामले हैं.महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 7221 और गुरुवार को 7410 केस मिले थे. मुंबई एक वक्त देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर था. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 40 हजार कोविड टेस्ट हुए. जबकि शुक्रवार को इसकी तादाद 42 हजार थी. पिछले हफ्ते के 18 फीसदी से पॉजिटिविटी रेट अब 15 फीसदी पर आ चुका है. पिछले एक हफ्ते में कोविड संक्रमण की वृद्धि दर 1.26 फीसदी रही है.

मुंबई के अस्पताल भी ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में भी इस कारण हजारों मरीज जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं.  मुंबई में कोरोना के 5888 नए मामले मिले हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा पिछले तीन दिनों से क्रमशः 71, 72 और 75 रहा है. इससे पहले बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने कहा है कि वह शहर के 12 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाएगी, जिससे रोजाना 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पैदा होगी. इस पर 90 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह काम एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य है. 

महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, राज्य में करीब सात लाख एक्टिव केस (Maharashtra active cases) हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 773 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. यह महामारी के करीब दो साल के वक्त में सबसे ज्यादा है. राज्य में 66,836 नए केस दर्ज हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए