
मुंबई में CNG और PNG की कीमतों में इजाफा हुआ है
मुंंबई:
मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में पाइप के जरिए गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी महानगर गैस ने सोमवार को कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (CNG) का भाव 1.5 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोईं गैस (PNG) का भाव 95 पैसा प्रति घन मीटर ऊंचा कर दिया. सरकारी क्षेत्र की कंपनी ने कहा है कि उसने कोविड-19 महामारी (Corona Pandemic) के दौरान परिचालन, कर्मचारी और स्थायी खर्चों में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए इन ईंधनों के भाव बढ़ाए हैं.
अब आया CNG से भी साफ़ ईंधन 'हाइड्रोजन CNG', पहला प्लांट दिल्ली में चालू हुआ
कंपनी ने कहा है कि मुंबई और उससे लगे इलाकों में अब सीएनजी और पीएनजी के भाव क्रमश: 49.40 रुपये प्रति किलो ग्राम और 29.85 रुपये प्रति घनमीटर (स्लैब-1) और 35.45 रुपये प्रति घनमीटर (स्लैब-2) हो गए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)